आज आधुनिक किन्नौर निर्माता एवं किन्नौर के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत उपाध्यक्ष वन निगम हिमाचल प्रदेश सरकार आदरणीय श्री सूरत नेगी जी के कर कमलों से ऐतिहासिक कार्यों दो सड़कें छौलतु से तेपांनग(जानी)और पुरणी (बस स्टैंड) से घातगे और सामुदायिक भवन जानी का शिलान्यास (Foundetion stone) रखा गया और स्वागत द्वार जानी का उदघाटन किया गया ।