लंबे समय से सूखे की मार जेल रहे किन्नौर में सोमवार को राहत की बूंदें बरसीं। सोमवार प्रात: से ही किन्नौर जिला के निचले इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसे गांव जैसे छितकुल, रकछम, आसरंग, कल्पा, रोगी, रुनंग व रोपा आदि कई क्षेत्रों में तो सोमवार प्रात: से ही बर्फबारी हो रही थी, जबकि रिकांगपिओ, स्पिलो, सुन्नम, रुषकुलंग, रिब्बा, आकपा, पोवारी, टापरी, किल्बा, चोलिंग, वांगतू, भाबा नगर व चोरा आदि क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई।
Related posts
-
रिकांग पिओ में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम
आज हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री सूरत नेगी जी जिला किन्नौर के भारतीय... -
जिला किन्नौर के बरी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सूरत नेगी जी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ।
आज वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी जी जिला किन्नौर के बरी गांव में क्रिकेट... -
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए टॉस से हुआ फैसला, जीत के बाद भाजपा किन्नौर ने रिकांगपिओ बाजार में निकाली विजयी रैली
आखिर तीसरी व आखिरी बैठक में किन्नौर जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्णय हो...